मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व लोकनिर्माण मंत्री छगन भुजबल आज पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए जो उनके और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज धन शोधन के एक मामले की जांच कर रहा है। एनसीपा के वरिष्ठ नेता विधान पाषर्द जितेन्द्र अवहाद के साथ सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड पीयर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे। प्रवर्तन निदेशालय के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे और नारे लगा रहे थे। किसी अवांछित घटना से बचने के लिए निषेधाज्ञा लगाई गई थी। समझा जाता है कि एजेंसी धन शोधन की रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत उनसे पूछताछ की गयी।