सुजुकी भारत में सालाना बेचेगी 10 लाख दोपहिया वाहन

suzuki
बिजनेस डेस्क। जापान की वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सुजुकी मोटर कारपोरेशन (एसएमसी) अपनी मध्यावधिक प्रबंधन योजना के तहत प्रमुख बाजार, भारत में 10 लाख दोपहिया वाहन सालाना बेचने पर विचार कर रही है। कंपनी ने मंगलवार को सुजुकी एक्सेस 125 का नया माडल पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 53,887 रुपए है। कंपनी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महंगे स्कूटर और मोटरसाइकिलों पर ध्यान केंद्रित करेगी। एसएमसी की अनुषंगी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) के निवर्तमान प्रबंध निदेशक मासायोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत सुजुकी के दोपहिया वाहन बाजार में अपनी ताकत दिखायेगी।