यूपी क्राइम बुलेटिन

crime reportहत्या कर शव जलाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद बुलन्दशहर/थाना सिकन्दराबाद
दिनांक 15/16-03-2016 को रात्रि में थाना सिकन्दराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौलाबाद निवासी श्रीमती वैशाली उम्र 26 वर्ष पत्नी इन्द्रजीत की उसके ससुर राजवीर व सास श्रीमती चन्द्रावती ने घरेलू वादविवाद की रंजिश में मारपीट कर हत्या कर शव को गांव के बाहर शव को बोरे में भर कर साइकिल से ले जाकर उपलों की बठिया में डालकर जला दिया। घटना के समय मृतका का पति घर पर नहीं था। इन्द्रजीत नोएडा में मजदूरी करता है, वहीं से मृतका वैशाली से शादी करके लाया था । मृतका के परिजनों का पता लगाया जा रहा है ।
इस संबंध में ग्राम चैकीदार की सूचना पर थाना सिकन्दराबाद पर मु0अ0सं0 271/16 धारा 302/201 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त राजवीर व चन्द्रावती को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त साइकिल व डंडा बरामद कर किया गया । अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राजवीर पुत्र बुद्धन निवासी ग्राम मौलाबाद थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
2-श्रीमती चन्द्रावती पत्नी राजवीर निवासी ग्राम मौलाबाद थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
बरामदगी
1-घटना में प्रयुक्त साइकिल
2-घटना में प्रयुक्त डंडा
तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूट के सोने चांदी के जेवरात बरामद
जनपद एटा/थाना निधौलीकलॉ
दिनांक 07.03..2016 को थाना निधौलीकलॉ पर श्री साहब सिंह पुत्र श्री तोताराम नि0 मो0 साढूपुरा कस्बा व थाना निधौलीकलॉ जनपद एटा द्वारा सूचना दी गयी कि रात्रि समय में चार अज्ञात व्यक्ति उसके घर के जीने का दरवाजा तोड़कर घर के अन्दर घुस आये तथा मारपीट कर तंमचे की नोक पर 60 हजार रुपये तथा सोने चॉदी के आभूषण तथा 2 मोबाईल लूट लिये। इस सूचना पर थाना निधौलीकलॉ पर मु0अ0सं0 44/16 धारा 394 भादवि0 पंजीकृत घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 15/16.03..2016 को रात्रि में थाना निधौलीकलॉ व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर पेट्रोल पम्प तिराहा के पास तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 तमंचे 315 बोर, 6 जीवित कारतूस तथा मौके से 2 खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल अपाचे नं0-यूपी82जे3823, एक मोबाईल सैमसंग व लूटे गये सोने-चॉदी के आभूषण व एक मोबाईल नोकिया का बरामद हुआ। पूछताछ पर उक्त अभियुक्तों व्दारा उपरोक्त घटना का इकबाल किया गया।
इस संबंध में थाना थाना निधौलीकलॉ पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- ग्रीस कुमार यादव पुत्र सन्तोष यादव नि0 सभापुर थाना निधौलीकलॉ एटा।
2- बन्टू यादव पुत्र अमर सिहं नि0 भदुआ थाना पिलुआ एटा।
3- पंकज पुत्र देवेन्द्र सिंह लोधो राजपूत नि0 बड़ा बाजार कस्बा व थाना निधौलीकलॉ एटा।
बरामदगी
1- आठ चूड़ी सोने की, आठ अॅगूठी सोने की, तीन कुन्डल सोने के, एक मंगलसूत्र सोने का, दो कान के टॉप्स सोने के, दो लॉकेट सोने के, चार पाजेब चॉदी की, एक लौगं नाक सोने की, नये-पुराने देशी/विदेशी सिक्के (संख्या 208), एक हाथ-घड़ी चैनदार व एक मोबाईल नोकिया
2-3 तमंचे 315 बोर, 6 जीवित कारतूस तथा 2 खोखा कारतूस
3-एक मोटरसाइकिल अपाचे नं0-यूपी82जे3823
4-एक मोबाईल सैमसंग
चार लुटेरे गिरफ्तार, लूट का तीन लाख रूपया बरामद
जनपद सहारनपुर/थाना नकुड़
दिनांक 04.03.2016 को थाना नकुड क्षेत्र के जंगल ग्राम सढौली नकुड सहारनपुर मार्ग पर बैनामा करके वापस जाते हुए लेखपाल बाबूराम पुत्र सुक्खन निवासी इस्माईलपुर थाना कुतुबशेर से 02 मोटरसाईकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा घेरकर हथियारों के बल पर 04 लाख रूपये, बैंक पास बुक, चैक बुक, आधार कार्ड एंव अन्य कागजात बैग सहित लूट लिये थे। इस सम्बन्ध में थाना नकुड पर मु0अ0सं0 95/16 धारा 392 पंजीकृत घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 15.03.2016 को सायंकाल पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना नकुड़ व सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चार अभियुक्तों को जंगल ग्राम छापर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 04 तमंचे 315 बोर, 05 खोखा कारतूस व 08 जीवित कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे नं0 यूपी-12डब्ल्यू-6003 व स्पलैण्डर प्लस नं0 एचआर-10पी0-0243 बरामद हुई। पूछताछ पर अभियुक्तों ने लूट की घटना का इकबाल करते हुए गैंग लीडर का नाम राकेश उर्फ डिम्पल पुत्र चरन सिंह निवासी चकवाली थाना गंगोह सहारनपुर बताया। अभियुक्तों की निशंादेही पर लूटे हुए 03 लाख रूपये नगद, वादी की बैंक की पास बुक, चैकबुक, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, आरसी आदि बैग सहित बरामद हुए। अभियुक्तों ने उक्त घटना के अतिरिक्त कई अन्य लूट की घटनाओं को कारित किया जाना बताया । अभियुक्त राकेश उर्फ डिम्पल की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं । अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक मेरठ जोन मेरठ द्वारा 20 हजार रूपये, पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर द्वारा 12 हजार रूपये व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा 05 हजार रूपये का पुरूस्कार दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
1-अरूण पुत्र सतपाल निवासी पिंजोखरा थाना कांधला जनपद शामली।
2-शुभम पुत्र ऋषिपाल निवासी पिंजोखरा थाना कांधला जनपद शामली।
3-राकेश उर्फ अमन उर्फ पाण्डा पुत्र रामपाल निवासी पिंजोखरा थाना कांधला जनपद शामली।
4-संदीप उर्फ संजीव उर्फ काला पुत्र नेत्रपाल नि0 जसाला थाना कांधला जनपद शामली।
बरामदगी
1-04 तमंचे 315 बोर मय 08 जीवित कारतूस व 05 खोखा कारतूस
2-घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे नं0 यूपी-12डब्ल्यू-6003
3-स्पलैण्डर प्लस नं0 एचआर-10पी0-0243
दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 30 मोटर साइकिलें व दो स्कूटी बरामद
जनपद गाजियाबाद/थाना सिहानीगेट
दिनांक 15.03.16 को सायंकाल थाना सिहानीगेट पुलिस द्वारा हमदर्द चैराहे के पास से 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 30 मोटर साईकिल, 02 स्कूटी बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है, जो जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गौतमबद्वनगर, दिल्ली आदि वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम कर चोरी के वाहन अपनी मैकेनिक की दुकानों पर/ बन्द फैक्ट्रियो/ पार्किगों आदि स्थानों पर छुपाकर खड़ा कर देते थे तथा बाद मे रात्रि के वक्त ले जाकर बेच देते थे।
इस संबंध में थाना सिहानीगेट पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अमजद पुत्र नकी अहमद निवासी अठसैनी थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2. अकिंत पुत्र सुरेश चन्द त्यागी निवासी ग्राम चितवाना शेरपुर थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ।
बरामदगी
1. चोरी की 30 मोटर साईकिल 2. 02 स्कूटी
पारिवारिक विवाद में हत्या
जनपद शामली/थाना कांधला
दिनांक 16-03-2016 को समय 0320 बजे थाना कांधला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गंगेरू निवासी व्यापारी स्व0 श्री धर्मपाल की पत्नी श्रीमती पूजा उम्र 40 वर्ष की घर में सोते समय धर्मपाल की बहन के लड़के विपिन पुत्र अशोक नि0 निर्मल कालोनी नजफगढ़ दिल्ली ने अपने साथी नितिन पुत्र राजेन्द्र निवासी मो0 गुराना रोड थाना बड़ौत बागपत के साथ मिलकर पारिवारिक विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी ।
इस संबंध में थाना कांधला पर श्रीपाल पुत्र स्व0 धर्मपाल की तहरीर पर मु0अ0सं0 153/16 धारा 302 भादवि बनाम विपिन व नितिन का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।

सोते समय हत्या
जनपद अम्बेडकरनगर/थाना जहॉगीरगंज
दिनांक 15/16-03-2016 को रात्रि में थाना जहॉगीरगंज क्षेत्रान्तर्गत श्री दीपक गुप्ता उम्र 22 वर्ष पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी ग्राम अट्इरा नारायनपुर की घर के बरामदे में सोते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी ।
इस संबंध में थाना जहॉगीरगंज पर मृतक के भाई श्री गया प्रसाद गुप्ता की तहरीर पर मु0अ0सं0 37/16 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।
आतिशबाजी में विस्फोट से 5 लोग घायल
जनपद अलीगढ़/थाना जवॉ
दिनांक 16-03-2016 को समय 0800 बजे थाना जवॉ क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बरौली निवासी श्री जाहिद पुत्र जफरूद्दीन के घर में आतिशबाजी में हुए विस्फोट से उसके मकान का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा जाहिद, उसका 4 वर्षीय पुत्र गोला व 3 मजदूर घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्री जाहिद आतिशबाजी बनाने का लाइसेंसी है, परन्तु उसने अवैध रूप से आतिशबाजी का भण्डारण अपने घर में कर रखा था जिसे आज मजदूर लगाकर दूसरे स्थान पर ले जा रहा था। इसी दौरान किसी मजदूर ने बीड़ी जलाने हेतु माचिस जलायी जिससे उक्त विस्फोट हुआ ।
इस संबंध में थाना जवॉ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आलू व्यवसायी से लूट
जनपद बुलन्दशहर/थाना खुर्जानगर
दिनांक 16-03-2016 को समय 0615 बजे थाना खुर्जानगर क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला चालिस रानी वाला चैक निवासी आलू व्यवसायी श्री संजय कुमार जैन पुत्र राधेश्याम अपनी स्कूटी नं0 यूपी-13एफ-5536 की डिग्गी में 3.40 लाख रूपये लेकर घर से मण्डी अपनी सब्जी की दुकान पर जा रहे थे। मण्डी चैराहे पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा उन्हें रोककर सिर में तमंचे की बट से चोट पहुंचाकर स्कूटी, डिग्गी में रखे रूपये लूट लिये गये तथा स्कूटी को कुछ दूरी पर छोड़कर रूपये लेकर भाग गये।
इस संबंध में थाना खुर्जानगर पर श्री संजय कुमार जैन की तहरीर पर मु0अ0सं0 197/16 धारा 394 भादवि बनाम दो अज्ञात बदमाश का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं।
बैंक से रूपया निकाल कर जा रहे व्यक्ति से लूट
जनपद हापुड़/थाना कोतवालीनगर
दिनांक 16-03-2016 को समय 1300 बजे थाना कोतवालीनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धीरखेड़ा स्थित केनरा बैंक से श्री रतन सिंह पुत्र कल्लन निवासी ग्राम दादरी गांव के श्री धर्मवीर पुत्र श्योराज के साथ तीन लाख रूपये निकलवाकर अपने गांव के पास पहुंचा तो मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा रूपयों का थैला छीन लिया गया।
इस संबध्ंा में थाना कोतवालीनगर पर मु0अ0सं0 215/16 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।

बैंक में नशे की हालत में उपद्रव कर रहे सेवानिवृत्त सेना कर्मी के विरूद्ध 151 दं0प्र0सं0 की कार्यवाही, सम्पूर्ण प्रकरण जॉच अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज को
जनपद कानपुर देहात/थाना अकबरपुर
दिनांक 15-03-2016 को समय 1355 बजे नियंत्रण कक्ष द्वारा थाना अकबरपुर को सूचना दी गयी कि प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, अकबरपुर ने अवगत कराया है कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बैंक में उपद्रव कर रहा है। इस सूचना पर थाना अकबरपुर से जरिये आरटी सेट पवन मोबाइल के आरक्षियों को बताया गया । आरक्षीगण मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति शराब के नशे में बैंक मैनेजर व बैंक के अन्दर मौजूद ग्राहक/कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर रहा था व हाथेपांई पर उतारू था जिसे उपरोक्त पुलिस कर्मियों द्वारा बैंक के बाहर निकाला गया तो वह पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्रता कर हाथापाई करने लगा जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़ कर थाने लाया गया। पकड़े गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम स्वर्ण सिंह यादव निवासी मोना बगिया थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात बताया। जो शराब के नशे में धुत था। जिसका जिला अस्पताल माती कानपुर देहात में डाक्टरी परीक्षण कराया गया । डाक्टरी परीक्षण रिपोर्ट में ।सबवींसपब प्दजवगपबंजमक होना अंकित है । स्वर्ण सिंह को धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । स्वर्ण सिंह सेवानिवृत्त सेना कर्मी वर्तमान में झॉसी में सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करना ज्ञात हुआ है ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण की जॉच श्री सुभाष चन्द्र शाक्य अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज को सौंपी गयी है ।