मुम्बई। मजलिस-इ-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक वारिस पठान को बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया। वारिस को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है। बीजेपी नेता राम कदम का कहना है कि वारिस ने भारत माता की जय बोलने से इंकार कर दिया था जिसके बाद उन्हें आम राय से इस सत्र के लिए विधानसभा से निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि बीजेपी नेता राम कदम ने वारिस से भारत माता की जय बोलने के लिए कहा था लेकिन वारिस ने इंकार कर दिया था।
