जयराम का वसुंधरा पर पलटवार

jai ram

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर एक बार फिर करारा हमला बोला है। वसुंधरा राजे और ललित मोदी पर मिलकर सरकारी संपत्ति को निजी संपत्ति में बदलने का आरोप लगाया गया है। इस मामले पर चुप्पी साधे रखने के लिए कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्युमेंट्स पेश करते हुए कहा कि ललित मोदी और वसुंधरा राजे ने मिलकर धौलपुर महल को निजी जायदाद में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि धौलपुर का महल सरकारी संपत्ति थी, मगर राजे ने ललित मोदी के साथ मिलकर उसे निजी प्रॉपर्टी में बदल दिया। जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वामी मौनेंद्र कहकर बुलाते हुए कहा कि वह भी ध्यान से देखें कि राजे ने किस तरह से फर्जीवाड़ा किया है। उन्होंने कहा, स्वच्छ राजनीति की दुहाई देने वाले प्रधानमंत्री स्वामी मौनेंद्र चुप क्यों हैं? यह कोरा आरोप नहीं है और डॉक्युमेंट्स के आधार पर ही यह बात कही जा रही है।