अपराधियों के आगे बेदम है लखनऊ पुलिस

lko police

जनसंदेश न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं। दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधियों के हौंसले से जहां एक ओर पुलिसिया कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिह्नï लग रहा है वहीं सूबे में सरकार का इकबाल भी कम होता जा रहा है।
मालूम होकि अमेठी जनपद के जामो ब्लाक निवासी रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर राम पलट पांडे के घर धावा बोलकर करीब 1 करोड़ के ऊपर का माल पार कर निकल गए बदमाशों का सुराग लगाने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमों ने कई गिरोहों की धर पकड़ के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की है। अभी तक कुछ ऐसा हाथ नहीं लगा है, जिससे इस बात का पुलिस दावा कर सके कि वह जल्द ही इस डकैती का खुलासा कर सकेगी । हालांकि पुलिस अधिकारी इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि डकैत पकड़ लिए जाएंगे, लेकिन कैसे इस इस बात का जवाब किसी के पास नहीं हैं। गौरतलब है बीते शुक्रवार की देर रात राजधानी के चिनहट इलाके में एक दर्जन हथियार बंद डकैतों ने रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर के पूरे परिवार को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर लाखों रुपये की नगदी व सोने के कीमती गहने लूट ले गए थे। असलहों और धारदार हथियार से लैस डकैत 20 लाख 20 हजार रुपये नकद और करीबन 70 लाख रुपये के जेवरात व लाइसेंसी रिवाल्वर, 4 मोबाइल फोन, टैबलेट लूट ले गए थे। सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस समेत एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय भी मौके पर पहुंचे, वहीं क्राइम ब्रांच व फिंगर प्रिट एक्सपर्ट की टीम भी घटना की छानबीन में लगाई, लेकिन 24 घंटे बाद भी डकैतों का कोई सुराग नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने पांडे के नौकर रमेश को पूछताछ के लिए बुलाया था मगर बाद में उसको भी छोड़ दिया गया।