लखनऊ। 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी बड़े पैमाने पर मौजूदा विधायकों के टिकट बदल सकती है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी 100 से ज्यादा के टिकट बदलने की तैयारी कर रही है। इसमें कई मंत्री भी शामिल हैं। पार्टी ने हर जिले में विधायकों के कामकाज का ब्यौरा और स्थिति जानने के लिए कमिटी बनाई थी, उसकी रिपोर्ट के आधार पर पार्टी विधायकों को नई सीटों पर टिकट देने की तैयारी कर रही है। इनका बदल सकता है टिकट जिनके टिकट बदलने की तैयारी है उनमें से ज्यादातर विधायक ऐसे हैं जो 2012 में पहली बार चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। मालूम हो कि हाल ही में शिवपाल यादव ने विस उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की थी मगर उसको लेकर भी अब नये सिरे से तैयारी की जा रही है और माना जा रहा है कि इनमें कुछ का टिकट कट सकता है। इस लिस्ट को लेकर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव के विचार भिन्न हैं।