आईपीएस अमिताभ व परिवार की संपत्ति की विजिलेंस जांच शुरू

amitabh ips

लखनऊ। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह का फोन रिकार्ड कर धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराने वाले उप्र के निलंबित आईजी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ अब सतर्कता जांच भी शुरू हो गयी है। उनके व उनके परिवार की संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया है। आईजी कार्मिक बी पी जोगदंड की ओर से ठाकुर को भेजे पत्र में कहा गया है कि वे अपना और अपने पर आधारित व्यक्तियों के सम्पूर्ण चल-अचल संपत्ति का विवरण 19 जुलाई तक प्रस्तुत करें। यह जांच अमिताभ की संपत्तियों के बारे में की गई शिकायत के आधार पर शुरू की गई है। आईजी कार्मिक बी पी जोगदंड ने संपत्ति के विवरण में प्रत्येक संपत्ति किसके नाम है, किस तिथि को संपत्ति ली गयी, किस माध्यम से संपत्ति अर्जित की गयी, संपत्ति बेचने वाले का पता, दी गयी धनराशि, पैसा देने का जरिया, किस माध्यम से पैसा दिया गया और सरकार को इसकी सूचना दी गयी अथवा नहीं के बारे में बताया जाना है।
ठाकुर ने कहा कि वे विजिलेंस जांच का स्वागत करते हैं क्योंकि यह आपको अपनी सत्यता बताने का अवसर देता है और ऐसा कोई भी शंका उत्पन्न होने पर होना भी चाहिए पर यादव सिंह मामले में सीबीआई जाँच के पुरजोर विरोध और किसी खास घटना के बाद अचानक तेजी अपने आप कई सारे प्रश्न पैदा करता है। गौरतलब है कि यादव सिंह के खिलाफ सीबीई जांच का हाईकोर्ट आदेश नूतन ठाकुर की पीआईएल पर हुआ है। गौरतलब है कि अमिताभ ठाकुर को पिछले दिनों निलंबित कर दिया गया। ठाकुर ने मुलायम सिंह से धमकी के बाद लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने की अर्जी दी है।