विधायक जी इंटर तो पास कर लेते, विवादों में सोम की डिग्री

sangeet-som-bjp-
लखनऊ। नेताओं का अपनी डिग्रियों को लेकर विवादों में रहना अब चलन सा बनता जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का मामला हो या फिर किसी अन्य का इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक मामला और जुड़ गया है। भाजपा के चर्चित विधायक संगीत सोम की डिग्री को लेकर अब नया बखेड़ा उठ खड़ा है। सहारनपुर के सरधना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम की डिग्री अब विवादों के घेरे में आ गई है। मुजफ्फरनगर दंगों में बहुचर्चित नाम संगीत सोम दंगा भड़काने के आरोपों में गिरफ्तार भी हो चुके हैं। मेरठ जिले की सरधना सीट से विधायक संगीत को बीजेपी ने जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध करा रखी है। गौतमबुद्धनगर के रहने वाले देवेन्द्र मुखिया नामक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री कार्यालय और मेरठ जिला प्रशासन को संगीत सोम की फर्जी डिग्री के बारे में पत्र लिखा है। देवेन्द्र ने अपने शिकायत पत्र में मेरठ के के.के.इंटर कालेज के प्राचार्य का दिया रिकार्ड भी दिया है जिसमें कहा गया है कि विधायक इंटर फेल है जबकि चुनाव के लिए दिए शपथ पत्र में उन्होंने खुद को स्नातक बताया है।