गृहणियों को राहत: रसोई गैस सस्ती

gas cyenनई दिल्ली। तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने बीती आधी रात से बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर चार रुपए सस्ता कर दिया है, जबकि विमान ईंधन के दाम में आठ फीसदी यानी 3371.55 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, 1 अप्रेल से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 513.50 रुपए की जगह 509.50 रुपए का मिलेगा। रसोई गैस के दाम लगातार तीसरी बार घटाए गए हैं। इससे पहले 1 फरवरी को इसमें 82.50 रुपए और 1 मार्च को 61.50 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी।