बसपा के राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में

himaniनई दिल्ली।बसपा के राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप व उनकी पत्नी को बहू हिमांशी की दहेज हत्या में गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सांसद को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसके पूर्व पुलिस ने सांसद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी। पुलिस के समक्ष उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी दहेज की मांग नहीं की थी। इस मामले में मुझे फंसाया जा रहा है।पुलिस ने गुरुवार को हिमांशी के पति सागर कश्यप को गिरफ्तार किया था।सांसद नरेंद्र कश्यप और उनकी पत्नी देवेंद्री को पुलिस ने अस्पताल से गिरफ्तार किया। सांसद नरेंद्र कश्यप समेत तीनों आरोपियों को पुलिस ने गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद तीनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।गिरफ्तारी के बाद सांसद नरेंद्र ने कहा था कि उन्होंने अपनी बहू के साथ कुछ भी गलत नहीं किया था। बसपा सांसद नरेंद्र कश्यप की पुत्रवधु हिमांशी की बुधवार को संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई थी। इस संबंध में हिमांशी के परिजनों ने सांसद नरेंद्र कश्यप, उनकी पत्नी देवेंद्री और बेटे सागर के खिलाफ दहेज और हत्या का मामला दर्ज कराया था।