एसबीआई ने सस्ता किया होम लोन: बनवा सकेंगे आशियाना

home loanबिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने होम लोन की ब्याज दर को घटाकर 9.45 प्रतिशत कर दिया है. वहीं महिला ग्राहकों के लिए ब्याज दर घटाकर 9.4 प्रतिशत की गई है. रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर की गणना की नई व्यवस्था लागू करने के बाद एसबीआई ने यह कदम उठाया है. कोष की सीमान्त लागत के हिसाब से ब्याज दरें तय करने की व्यवस्था एक अप्रैल से प्रभाव में आ गई है. ऐसे में दूसरे बैंकों की ब्याज दर भी घटने के आसार हैं. अगर बैंक रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में की गई 0.25 प्रतिशत की कटौती का लाभ ग्राहकों को देते हैं तो ब्याज दरें और घट सकती हैं. एसबीआई की नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी।