विलय के बाद जयंत होंगे पार्टी का चेहरा

jayantनई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के जदयू में विलय में कुछ विलंब हो सकता है। विलय से पहले संबंधित दलों को इस संबंध अपनी प्रखंड इकाइयों से लेकर राष्ट्रीय इकाई से इसके प्रस्ताव को अनुमोदित करना आवश्यक है। विलय के बाद यूपी में चौधरी अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी यूपी में नई पार्टी के चेहरा होंगे। रालोद व जदयू के विलय की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। रालोद के अलावा झारखंड विकास मोर्चा(जेवीएम) और समाजवादी जनता पार्टी(राष्ट्रीय) का भी जदयू में विलय होना है।सूत्रों ने बताया कि रालोद को लेकर कुछ जिच हो सकती है क्योंकि भाजपा भी उसपर डोरे डाल रही है। लेकिन, ऐसी किसी स्थिति के संबंध में पूछे जाने पर जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि इसकी न तो मैं पुष्टि कर सकता हूं, और न ही खंडन। विलय को लेकर सारी बातें हो चुकीं हैं। यह भी तय हो चुका है कि रालोद के अध्यक्ष अजीत सिंह के पुत्र जयंत चौधरी विलय के बाद बनने वाली नई पार्टी का उत्तर प्रदेश में चेहरा होंगे।उन्होंने बताया कि विलय करने वाले सभी दलों ने आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें कुछ समय तो लगेगा ही।