पनामा पेपर्स लीक: माल्या का नाम शामिल

vijay mallबेंगलूरु। पनामा पेपर्स लीक में आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। इन पेपर्स में अब भारतीय बैंकों के विलफुल डिफॉल्टर विजय माल्या का नाम भी सामने आया है। इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) के नए खुलासे में कहा गया है कि ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड की एक कंपनी वेंचर न्यू होल्डिंग लिमिटेड सीधे तौर पर माल्या से जुड़ी है।
आईसीआईजे की वेबसाइट के मुताबिक न्यू होल्डिंग लिमिटेड 15 फरवरी 2006 से कामकाज कर रही है। यह कंपनी जनवरी 2014 में पहली बार तब चर्चा में आई थी जब कर्नाटक हाईकोर्ट ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में एक सब्सिडियरी को 4000 करोड़ रुपए के डायवर्जन का हवाला देते हुए अपने ऑब्जर्वेशन में कहा था कि ऐसा नहीं है कि माल्या के पास पैसा नहीं है।