नागपुर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नागपुर में बाबा साहब अंबेडकर की 125वीं जयंती के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान सोनिया और राहुल ने एक रैली को भी संबोधित किया।इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। राहुल ने कहा कि मनु और मनु की सोच को हमने संविधान के माध्यम से सबसे बड़ी चोट मारी। जहां भी आपको ‘अधिकार’ शब्द दिखाई देगा वो मनु की सोच के खिलाफ एक्शन है और वो सब एक्शन कांग्रेस ने लिए है।आरएसएस पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस गरीबों और उनकी सुरक्षा की बात करती है, लेकिन भाजपा और आरएसएस मनु की सोच की रक्षा करती है। राहुल ने ये भी कहा कि मोदी सरकार के मंत्रीमंडल को आरएसएस के लोग ओएसडी लगाकर चला रहे हैं। राहुल ने कहा कि आज देश में एक भी ऐसी यूनिवर्सिटी नहीं है जहां आरएसएस का सदस्य ना हो। उनका लक्ष्य आपको अच्छी शिक्षा लेने नहीं लेने देना है। वो मुझपर इसीलिए हमला करते है क्योंकि वो जानते हैं कि मैं संघ और मनु की विचारधारा के आगे नहीं झुकूंगा।