मुम्बई। सुष्मिता सेन का परिचय देने की जरूरत नहीं, उनका नाम ही काफी है। हां, ये बात अलग है कि बॉलीवुड की यह बोल्ड एक्ट्रेस काफी समय से फिल्मों से दूर है। मगर सुष्मिता ने पहले ही अपनी शानदार परफॉर्मेंस और स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी से फैंस के दिलों में परमानेंट जगह बना ली है और अब उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है।अजहर को लेकर प्राची देसाई और नरगिस फाखरी में ठनी सुष्मिता भी फैंस से जुडऩे के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट पर आ चुकी हैं। जी हां, अब वो इंस्टाग्राम पर उपलब्ध हैं। उन्होंने सोमवार को ही इस फोटो शेयरिंग साइट को ज्वाइन किया है और सबसे पहले उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो वाकई में काफी इंप्रेसिव हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, रितिक-कंगना विवाद में अब आया प्रियंका, दीपिका और सोनम का नामसुष्मिता को उनके फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने तीन तस्वीरों का एक कोलॉज शेयर किया है, जिनमें वो अपने लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं और इसमें कोई शक नहीं कि इसे देखकर किसी के भी मुंह से हॉट, ग्लैमरस, सेक्सी, बोल्ड जैसे शब्द निकलेंगे। स्विम-सूट में सुष्मिता काफी स्लिम भी नजर आ रही हैं और खुद को फ्लॉन्ट करती हुईं बेहद बिंदास लग रही हैं। सुष्मिता ने और भी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक बेहद हॉट तस्वीर आपके सामने रही।