मांग के चलते सोना हुआ मंहगा

goldबिजनेस डेस्क। विदेशों में मजबूती के रुख और आभूषण विक्रेताओं की जोरदार लिवाली को देखते हुए बीते सप्ताह सोने की कीमत 725 रुपये की तेजी के साथ 30,000 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघकर 30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई, जो सर्राफा बाजार में करीब दो वर्ष का उच्चतम स्तर है। इसी प्रकार से औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उफान बढऩे के कारण चांदी की कीमत ने भी 41,000 रुपये प्रति किग्रा के महत्वपूर्ण स्तर को हासिल किया।