फैजाबाद एक्सप्रेस हुई बेपटरी: सैकड़ा से ज्यादा घायल

railwaysनई दिल्ली। दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस के आठ डिब्बे रविवार शाम को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पास पटरी से नीचे उतर गए। ट्रेन नंबर 14206 पुरानी दिल्ली से फैजाबाद जा रही थी जब यह हादसा हुआ। मिली सूचना के अनुसार, ट्रेन के आखिरी 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। अतिरिक्त महानिदेशक (रेलवे) अनिल सक्सेना ने बताया कि ट्रेन के डिब्बे गरमुक्तेशवर के पास पटरी से उतर गए। डिब्बों के पटरी से उतरे से दिल्ली-मोरादाबाद रूट प्रभावित हुआ है।हादसे में करीब 100 यात्री घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा। गढ़मुक्तेश्वर के एसडीएम, हापुड़ से एडीएम और एडीशनल एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। डब्बों में से किसी तरह यात्रियों को बाहर निकाला। समाजवादी एंबुलेंस, सरकारी चिकित्सालय की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया। कुछ यात्री जो ठीक थे पुलिस उन्हें लेकर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पहुंची और अन्य वाहनों में बैठाकर उन्हें रवाना कराया ।