सीएम ने जताई चिंता: यूपी में बढ़ रहा है कैंसर

cm8mayलखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां के0जी0एम0यू0 में निर्मित 2 नये पीडियाट्रिक कैंसर वॉर्डों का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य की समाजवादी सरकार प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में चिकित्सा सुविधाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कैंसर की बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है। ऐसे में इसके रोकथाम और इलाज की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इस रोग के रोगियों की सबसे ज्यादा मदद की गई है, जिससे पता लगता है कि यह रोग बहुत तेजी से फैल रहा है।
मुख्यमंत्री ने के0जी0एम0यू0 में इस सुविधा की स्थापना के लिए ‘हेल्पिंग हैण्ड्सÓ ट्रस्ट का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इसके निर्माण से अब कैंसरग्रस्त बच्चों का बेहतर ढंग से इलाज किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समाजवादी सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति के0जी0एम0यू0 महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय देश के सबसे पुराने और मशहूर चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में से एक है। इसके विद्यार्थी पूरे विश्व में अपने संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में समाजवादी सरकार रही, चाहे वह नेताजी के नेतृत्व वाली सरकार हो अथवा वर्तमान सरकार, सभी ने इस संस्थान की सुविधाओं में हमेशा इजाफा किया है। इसके लिए नये विभाग स्थापित किए गए और नये भवनों का भी निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि सुविधाओं में और बढ़ोत्तरी करने के लिए आवश्यक भवनों का आगे भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब भी इस संस्थान का नाम बदला गया तो समाजवादी सरकारों ने इस संस्थान को इसका पुराना नाम पुन: वापस दिलाने का भी काम किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में इलाज, दवाई, पैथालॉजिकल जांचें, एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउण्ड की नि:शुल्क सुविधा जनता को उपलब्ध करायी जा रही है। गरीबों को कैंसर, लिवर, हार्ट तथा किडनी जैसी बड़ी बीमारियों का मुफ्त इलाज सरकारी अस्पतालों में मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 मण्डलीय जिलों के राजकीय चिकित्सालयों में किडनी के मरीजों के लिए हीमोडायलिसिस की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में अनेक मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों सहित नवीन उच्चीकृत चिकित्सा इकाइयों की भी स्थापना करायी जा रही है। कैंसर जैसे दु:साध्य रोग से निपटने के लिए लखनऊ में एक उच्चस्तरीय कैंसर संस्थान की भी स्थापना की जा रही है, ताकि प्रदेश के कैंसर मरीजों को राज्य में ही इलाज की अच्छी सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में 11 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की गई है। डॉक्टरों की कमी से निपटने के लिए राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1,000 मेडिकल सीटों का इजाफा किया गया है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के मद्देनजर राज्य सरकार इस बात का भी प्रयास कर रही है कि गांवों के लोगों को प्रशिक्षित कर नर्सों की कमी को पूरा किया जा सके।