नई दिल्ली। बीसीसीआई की रविवार को मुंबई में हुई बोर्ड की स्पेशल मीटिंग (एसजीएम) में सर्वसम्मति से अनुराग ठाकुर को बोर्ड का अध्यक्ष लिया गया। इसके साथ ही वे बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं। ठाकुर इससे पहले बीसीसीआई के सचिव थे। गौरतलब है कि आईसीसी के पहले स्वतंत्र अध्यक्ष बनने के लिए शशंक मनोहर ने बीसीसीआई अध्यक्ष की कुर्सी को खाली किया था।
ठाकुर का समर्थन छह इकाइयों – क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल, नेशनल क्रिकेट क्लब ऑफ कोलकाता, ओडिशा क्रिकेटर एसोसिएशन, असम क्रिकेट एसोसिएशन, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन और त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन सभी ने किया था।
लोकसभा में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद 41 वर्षीय ने ठाकुर ऐसे समय में बोर्ड की कमान संभाली है जब उस पर जस्टिस आर एम लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने का दबाव है।