लखनऊ| चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने फ्री वाई-फाई सहित कई अन्य सुविधाओं का शुभारंभ किया। इसके तहत स्टेशन परिसर के अन्दर के सभी यात्री मुफ्त वाई-फाई की सुविधा का लुत्फ उठा सकेंगे|
इसके अलावा गृहमंत्री ने 10 करोड़ से अधिक की लागत से बनाये गये नये डीजल शेड का भी शुभारम्भ किया| इस नए शेड में एक बार में तीन इंजनों का मेंटेनेंस हो सकेगा।
मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू
गृहमंत्री ने चारबाग स्टेशन की नई मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री, वाटर वेंडिंग मशीन और स्वयंचालित दुर्घटना राहत चिकित्सा वाहन व एकीकृत सुरक्षा प्रणाली का लोकार्पण भी किया।
अफसरों की मानें तो एक साथ 8000 से लेकर 10000 यात्री वाई-फाई का उपयोग कर सकेंगे। शुरुआती दौर में उपभोक्ता कम होने पर 1 जीबीपीएस तक स्पीड मिल सकती है।
इस मौके पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, मेयर दिनेश शर्मा, डीआरएम एके लाहोटी सहित पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आलोक सिंह, व अन्य आला अधिकारी थे|
इस तरह करेगा काम
- स्टेशन परिसर या प्लेटफार्म पर यात्री जैसे ही अपने मोबाइल व लैपटॉप में वाई-फाई का विकल्प ऑन करेंगे उन्हें चारबाग स्टेशन पर वाई-फाई का लिंक मिल जाएगा।
- उसके बाद वह जब अपने मोबाइल के जरिए उसे कनेक्ट करेंगे तो उनके नम्बर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा|
- यह पासवर्ड चौबीस घंटे तक काम करेगा|