नक्सल प्रभावित जिलों मोबाइल टावर बनाने की तैयारी

naxal

वाराणसी । नक्सल प्रभावित जिलों में संचार व्यवस्था बेहतर करने के तमाम उपाय धरे के धरे रह जाएंगे, जब तक वहां मोबाइल टावरों का कार्य पूर्ण नहीं होगा। पुलिस महानिरीक्षक अमरेंद्र कुमार सेंगर ने सोनभद्र, मीरजापुर व चंदौली की नक्सल समस्या और वहां पुलिसिंग की समीक्षा के दौरान उक्त बातें कहीं। उन्होंने जिलों की अपराध व कानून व्यवस्था, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व त्योहारों की तैयारियों के मद्देनजर सतर्कता के कई निर्देश भी दिए तथा कहा कि एफआइआर दर्ज करने में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम नक्सल मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई। प्रभावित जिलों में संचार व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने को लगाए जा रहे बीएसएनएल के मोबाइल टावरों के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्हें अतिशीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया गया। इन जिलों में विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माणाधीन थानाए चौकी व बैरकों आदि को भी गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण कराए जाने को कहा गया। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर समय से सांप्रदायिक व राजनीतिक विवादों का मूल्यांकन व आकलन करने के निर्देश दिए गए। समुचित पुलिस प्रबंध, सीमावर्ती जिलों व प्रदेश से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग तथा बैरियर व चेकपोस्टों आदि के चिह्नांकन पर भी बल दिया गया।सेंगर ने सीसीटीएनएस योजना के अंतर्गत एफआइआर से लेकर आरोप पत्र दाखिल करने की समस्त प्रक्रिया को आनलाइन दर्ज कराने कराने को कहा।