यूपी में मिलेगा प्रीपेड मीटर पर कनेक्शन

electric

लखनऊ। प्रदेश के लगभग 35 लाख झुग्गी-झोपड़ी व पटरी दुकानदार सहित अन्य सभी उन विद्युत उपभोक्ताओं, जिनको प्री-पेड मीटर के आधार पर बिजली का कनेक्शन प्राप्त करना था, अब बहुत जल्द ही उन्हें प्री-पेड मीटर के आधार पर कनेक्शन मिलने लगेगा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के निदेशक वाणिज्य ने सूबे के 11 आरएपीडीआरपी टाउन लखनऊ, बनारस, इलाहाबाद, मिर्जापुर, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, अलीगढ़, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा सहित केस्को, कानपुर में प्रीपेड मीटर के आधार पर बिजली का कनेक्शन देने के सम्बन्ध में सभी बिजली कम्पनियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि नियामक आयोग आदेश के क्रम में पावर कॉरपोरेशन की ओर से जारी निर्देशों के तहत 25 किलोवाट के नीचे चाहे वह झुग्गी-झोपड़ी के उपभोक्ता हो या पटरी दुकानदार या अस्थाई कनेक्शन, सरकारी कनेक्शन, टॉवर, एटीएम व अन्य विद्युत उपभोक्ताओं के परिसर पर प्रीपेड मीटर लगाने की योजना का क्रियान्वयन के लिए कम्पनियों को निर्देशित करते हुए कम्पनियों में नियुक्त नोडल आफीसर (प्रीपेड मीटर) को सिक्योर मीटर कम्पनी को विद्युत उपभोक्ताओं की लिस्ट देने का निर्देश दिया गया है जिनके द्वारा प्री-पेड मीटर कनेक्शन मांगा गया है। विद्युत नियामक आयोग ने पहले ही उन विद्युत उपभोक्ताओं के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं जो उपभोक्ता एकमुश्त मीटर का मूल्य नहीं अदा कर सकते, उनसे मीटर का मूल्य 12 समान मासिक किश्तों में लिया जायेगा, ऐसे में उन सभी विद्युत उपभोक्ताओं से उपभोक्ता परिषद अपील करता है जिनके द्वारा एकमुश्त मीटर मूल्य जमा नहीं कर सकता। वह बिजली कम्पनियों से किश्तों में मीटर का मूल्य जमा करने का अनुरोध कर सकता है। वर्तमान कास्ट डाटा बुक के अनुसार सिंगल फेज प्री-पेड मीटर का मूल्य लगभग 6000 रुपए है और थ्री फेज मीटर का मूल्य लगभग 12000 रुपए है। प्री-पेड मीटर का कनेक्शन लेने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को 1.25 फीसदी का रिबेट भी प्राप्त होगा। वर्मा ने कहा कि उपभोक्ता परिषद को पूरी उम्मीद है कि इसी सप्ताह से प्रदेश के 12 जिलों में प्रीपेड मीटर का कनेक्शन जो उपभोक्ता लेना चाहेंगे, उन्हें मिलना शुरू हो जायेगा। पावर कॉरपोरेशन ने काफी लम्बे जद्दोजहद के बाद अन्तत: प्री-पेड मीटर के आधार पर कनेक्शन दिये जाने का अब जब आदेश जारी किया जा चुका है, ऐसे में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की लम्बे समय से चली आ रही मांग बहुत जल्द पूरी होने वाली है। परिषद जल्द ही प्रीपेड मीटर का रिबेट जो 1.25 फीसदी है उसे पांच फीसदी तक बढ़ाने के लिए विद्युत नियामक आयोग में वाद दाखिल करेगा, क्योंकि आयोग द्वारा पहले ही उपभोक्ता परिषद को यह आश्वासन दिया गया था कि इस योजना की शुरूआत के बाद रिबेट की बढ़ोत्तरी पर विचार किया जायेगा।