तिरुपति मंदिर में सोना ही सोना: 7 टन का है खजाना

Tirumalaनई दिल्ली। तिरुमला तिरुपति मंदिर देश का सबसे अमीर मंदिर है जिसके पास सात टन सोना है और श्रद्धालु हर दिन और भी सोना ला रहे हैं। कल्पना कीजिए कि भारत के सभी मंदिरों में कितने टन सोना होगा। श्रद्धालु मंदिर के दान पात्र में अरबों डॉलर की नकदी और ज़ेवरात डालते हैं जिसमें सोना प्रमुखता से होता है। तिरुपति ऐसा पहला मंदिर है जिसने सरकार की योजना में भागीदारी की है. सरकार को दिए सोने पर मंदिर को ब्याज़ की प्राप्ति होती है। मंदिर के न्यास तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने पंजाब नेशनल बैंक में कऱीब 1.3 टन सोना जमा किया है। स्टेट बैंक में निवेशित एक टन सोने को भी ट्रस्ट इसी मकसद से शिफ़्ट करने जा रहा है। मंदिर न्यास ने कऱीब डेढ़ टन सोना इंडियन ओवरसीज़ बैंक में भी रखा है। मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक गोल्ड डिपॉज़िट स्कीम (जीडीएस) के तहत साढ़े चार टन सोना जमा है जिससे ब्याज के रूप में मंदिर को हर साल अस्सी किलो सोने की कमाई होती है.
मुंबई के श्रीसिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने भी कहा है कि वो कऱीब 45 किलो सोना इस योजना के तहत जमा करेगा. कई अन्य मंदिर भी इस योजना का लाभ उठाने की सोच रहे हैं।