पेनी स्टॉक पर इन्कम टैक्स विभाग की नजर

Income-Tax-India-बिजनेस डेस्क। बड़ी राशि के लेनदेन और कौडिय़ों के भाव बिक रहे शेयरों (पेनी स्टॉक) में निवेश पर आयकर विभाग की नजर गड़ गई है। विभाग ने अपने शीर्ष अधिकारियों को इनकी जांच करने के लिए कहा है। उसे लगता है कि इससे ऐसे काला धन रखने वालों की पहचान हो सकेगी जो आय घोषणा स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। 30 सितंबर को समाप्त हो रही चार महीने की स्कीम के तहत लोग अपनी अघोषित आय का ब्योरा देकर खुद को पाक-साफ कर सकते हैं। विभाग की ओर से देशभर के 18 क्षेत्रों में प्रिंसिपल चीफ अफसर स्तर से यह अभियान चलाया जा रहा है।