ऐक्सिस बैंक के ग्राहक लेनदेन को लेकर हो रहे परेशान

axisbank_रायपुर (आरएनएस)। अन्य बैंकों की तरह अब ऐक्सिस बैंक के ग्राहक भी बैंक की व्यवस्था से परेशान होने लगे है। रूपये जमा करना हो, निकालना हो या फिर अन्य बैंकों में ट्रांसफर कराना हो, लोगों को घंटों लाईन में लगना पड़ता है। सबसे अधिक बैंक की आरटीजीएस से ट्रांसफर कराने में ग्राहकों को दिक्कतें आ रही है। आरटीजीएस से ट्रांसफर करने में बैंक के कर्मी 3 से 4 दिन लगा देते है, जिससे उन्हें बार-बार बैंक के चक्कर काटना पड़ता है। यहीं नहीं बैंक के कर्मी अब ग्राहकों से दूरव्यवहार भी करने लगे है, जिसके चलते इस बैंक से लोग अब तौबा भी करने लगे है। पंडरी ऐक्सिस बैंक शाखा में आए दिन ग्राहकों के साथ कर्मियों की तू-तू, मैं-मैं होते रहती है।
अभी तक सरकारी बैंकों का काम-काज ढीला देखा जाता था, लेकिन अब ऐक्सिस बैंक से प्राईवेट बैंकों में भी यहीं हाल देखा जा रहा है। ग्राहक प्राईवेट बैंकों में अव्यवस्थाओं से जूझना नहीं पड़ेगा सोचकर खाता तो खुलवा लेते है, लेकिन जब खाता खुलवाने के बाद लेन-देन करते है तो उन्हें वहां होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ता है।