नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बड़ी कटौती हुई है. एक ओर जहां पेट्रोल 2 रुपये 25 पैसे सस्ता हो गया है और डीजल के दाम में 42 पैसे की कटौती की गई है. इस खबर के बाद महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. लगातार दूसरी बार इस महीने में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी हुई है. घटी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी. 1 जुलाई को पेट्रोल के दामों में 89 पैसे और डीजल के दामों में 49 पैसे की कमी की गई थी. हालांकि इससे पहले 1 मई के बाद लगातार 4 बार ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।