बिजनेस डेस्क। शनिवार सुबह से राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में मदर डेयरी का दूध एक रुपए महंगा हो जाएगा. मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा शुक्रवार को की. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली एनसीआर में फुल क्रीम दूध 48 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 49 रुपए प्रति लीटर हो गया है. यह बढ़ोतरी एक लीटर और आधे लीटर दोनों में की गई है. अगर कोई आधी लीटर फुल क्रीम दूध खरीदता है तो उसे पहले जहां 24 रुपए चुकाने होते थे अब उसे इसके लिए 25 रुपये चुकाने होंगे, लेकिन अगर वह एक लीटर फुल क्रीम दूध खरीदता है तो उसे 48 की जगह 49 रुपए चुकाने होंगे. मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में इससे पहले वर्ष 2014 मई में की थी।