रिलायंस जियो: 4जी सेवा ढोल में पोल, कंपनी का दावा फर्जी

Reliance-jioबिजनेस डेस्क। मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस की 4जी सेवा देने वाली सर्विस जियो से उपभोक्ता आजिज आते जा रहे हैं। काफी जोर शोर से इस सेवा को शुरू करने का दावा करने वाली कंपनी रिलायंस अभी जियो सेवा एलवाईएफ मोबाइल के साथ सिम लेने पर दे रही है। काफी उपभोक्ताओं ने 4जी के चक्कर में इसको खरीद भी लिया मगर अब काफी पछता रहे हैं। कंपनी का दावा है कि जियो से 4जी स्पीड मिलेगी मगर हकीकत है कि अभी भी यह टूजी ही पर चल रही है। कमोवेश यही हाल कॉल का भी है। 4जी से फोन मिलाते-मिलाते हैरान हो जायेंगे मगर फोन नहीं मिलेगा। जबकि कंपनी ने मोबाइल के साथ सिम लेने वालों को 3 महीने तक कॉल और 4जी सेवा फ्री में दे रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि फ्री सेवा का लाभ तभी उठा पायेंगे जब सर्विस काम करे। अभी तो हालत यह है कि जैसे तैसे यह सेवा चल रही है। जनसंदेश न्यूज पोर्टल से एक ग्राहक जिनका रिलायंस जियो नम्बर 7007022507 है ने बताया कि जब उन्होंने यह 4जी फोन लिया है तब से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि लगभग एक माह फोन लिये हो गया है और मुश्किल से 15-20 कॉल ही कर सका। ग्राहक ने बताया कि यही हाल डाटा स्पीड का भी है। 4जी जरूर है मगर इसकी स्पीड 2जी के बराबर ही है। बहरहाल रिलायंस अगस्त में आधिकारिक रूप से इसकी लांचिग करेगी मगर ग्राहकों के अनुभव बता रहे हैं कि कंपनी के दावे केवल ढोल में पोल है।