नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी निजी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने हैप्पी आवर्स की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत प्रीपेड यूजर्स को सुबह तीन बजे से पांच बजे के बीच कंटेंट डाउनलोड में इस्तेमाल डेटा का 50 फीसदी वापस मिल सकेगा।इस स्कीम का फायदा ग्राहकों को तुरंत मिलेगा और ये डेटा कैशबैक हर रोज सुबह छह बजे के बाद अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। इस योजना के तहत अगर कोई ग्राहक 100 एमबी वीडियो डाउनलोड करता है तो उसके खाते में 50 एमबी का केडिट वापस हो जाएगा। कोई भी एप डेवलपर एयरटेल के हैप्पी आवर्स से सिर्फ चार चरणों में जुड़ सकता है।