सिलेंडर सब्सिडी से सरकार ने बचाये 50 हजार करोड़

gas cyenबिजनेस डेस्क। सालाना 10 लाख से ज्यादा कमाने वाले सात लाख से ज्यादा कस्टमर्स को एलपीजी गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी गई है। यह कदम सरकार के उस कार्यक्रम के अंतर्गत उठाया गया है जिसमें उच्च आय वर्ग तबके को घरेलू सिंलिंडर पर सब्सिडी का लाभ न देकर इसे जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके। यह जानकारी सरकारी अधिकारियों ने दी। टैक्स भरने में सक्षम आय वर्ग को गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बंद करने की कोशिशें इस साल की शुरुआत से चल रही हैं। कुकिंग गैस पर सब्सिडी का लाभ लेते रहने के लिए कस्टमर को गैस एजेंसी को एफिडेविट देना पड़ता है कि उसकी सालाना आय 10 लाख रुपए से कम है। सरकार ने सब्सिडी बंद करके पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 50 हजार करोड़ रुपये बचाये हैं।