माया पर टिप्पणी पड़ी मंहगी: दयाशंकर उपाध्यक्ष पद से हटे

bspलखनऊ। भाजपा हाईकमान ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को पार्टी ने हटा दिया है। साथ ही अपनी पार्टी के नेता के बयान के लिए माफी मांगी है। दयाशंकर के बयान के बाद मायावती काफी आक्रोशित नजर आईं। उन्होंने दयाशंकर को आड़े हाथों लेते कहा कि भाजपा नेता बसपा की बढ़ती ताकत से परेशान हैं इसलिये उलजलूल बयान दे रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दयाशंकर सिंह के आपत्तिजनक पर गहरा खेद व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के सभी पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को इस बात के कड़े निर्देश जारी किये है।
वहीं बाद में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने सफाई देते हुये कहा कि मैंने सिर्फ यह कहा था कि बाजारू औरत भी किसी से वादा करती है तो उस पर कायम रहती है लेकिन मायावती का कोई वसूल नहीं है। पैसे लेकर सुबह किसी को दोपहर किसी अन्य को और शाम को किसी और को टिकट दे देती हैं। जो अधिक पैसा देता है उसे टिकट पकड़ा देती हैं।