बिजनेस डेस्क। आयकर विभाग आम लोगों को 3 दिन में पैन कार्ड बनाकर देगा. अब सिर्फ 3 दिन के भीतर ही आपका पैन कार्ड बन जाएगा. वहीं कारोबारियों को पैन और टैन नंबर एक दिन में दिया जाएगा. इसके लिए आधार नंबर सिस्टम और पैन, टैन नंबर बनाने वाली व्यवस्था को जोड़ दिया गया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने यह कदम उठाया है जिससे कारोबार करने में आसानी हो सके और व्यापारियों को आसानी से पैन कार्ड जारी किया जा सके. अगर आपके पास भी पैन कार्ड नहीं है तो आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अब एनएसडीएल और यूटीआईएसएल की वेबसाइट पर पैन नंबर के लिए आवेदन देने पर मात्र 72 घंटे में आपको पैन कार्ड मिल जायेगा।