नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन-32 की तलाश जोर शोर से की जा रही है। हालांकि अभी लापता विमान के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है। नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के विमान एएन-32 विमान की खोज लगातार जारी है। 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक विमान का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। नेवी के फ्लैग ऑफिसर आलोक भटनागर के मुताबिक नेवी और कोस्ट गार्ड अपनी पूरी ताकत के साथ विमान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पूरे सर्च ऑपरेशन पर नजर रखने के लिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर चेन्नई के थंबरम पहुंच चुके हैं।