बिक रही है सर्च इंजन कंपनी याहू

yahoo

बिजनेस डेस्क। जानकारों के मुताबिक वेरिजॉन याहू का कोर इंटरनेट बिजनेस खरीदेगा। हालांकि इसमें याहू के पेटेंट शामिल नहीं होंगे। इस डील में रियल स्टेट की संपत्तियों को भी शामिल किया गया है। नई दिल्ली। दुनिया की बड़ी सर्च इंजन कंपनियों में से एक याहु जल्द ही बिकने वाली है। जानकारी के मुताबिक वेराइजन कम्यूनिकेशंस करीब 33 हजार 500 रूपये में याहू के कोर बिजनेस को खरीदेगी। दरअसल याहू को पिछले कुछ समय से गूगल और फेसबुक से कड़ी टक्कर मिल रही है और यही वजह है कि कंपनी को पिछले काफी समय से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।