बिजनेस डेस्क। टेलीकॉम कंपनियों के बीच इंटरनैट डाटा की दरों में कटौती को लेकर जंग छिड़ चुकी है। इसी बीच बीएसएनएल ने उपभोक्ता को नए कनेक्शन देने के मामले में कुछ महीनों से उच्चतम विकास दर प्राप्त की है। बेहद कम दाम और बेहतर सर्विस देने के फलस्वरूप यह संभव हो पाया है। आपको बता दें कि बीएसएनएल के डाटा टैरिफ सबसे सस्ते हैं जो कि यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। जैसे प्री-पेड यूजर्स को महज 68 रुपए में 1 दिन के लिए 1 जीबी डाटा दिया जाता है या इसके अलावा 198 रुपए में 1जीबी डाटा 28 दिन के लिए, तो वही, 291 रुपए में 2 जीबी डाटा 28 दिन के लिए दिया जाता है।