उत्तराखंड तक पहुंची ड्रैगन की घुसपैठ

chinaनई दिल्ली। भारतीय सीमा पर बार-बार घुसपैठ की अपनी हरकतों से चीन बाज नहीं आ रहा है। अरुणाचल प्रदेश के बाद इस बार ड्रैगन ने उत्तराखंड में घुसपैठ की है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक इस बार लेह-लद्दाख नहीं, उत्तराखंड के चमोली जिले में घुसे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस खबर की पुष्टि की है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी ने भी घुसपैठ की रिपोर्ट 19 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी है। भारत और चीन के सैनिक एक घंटे तक चमोली जिले के बाराहोती में आमने-सामने डटे रहे।