बिजनेस डेस्क। सरकार और बैंक प्रतिनिधियों के बीच वार्ता विफल होने से यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने 29 जुलाई को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। यूएफबीयू ने बताया कि इस हड़ताल में बैंक कर्मचारियों के 9 संगठन हिस्सा लेंगे। इसमें सार्वजनिक, निजी तथा विदेशी बैंकों की 80 हजार शाखाओं के करीब 10 लाख कर्मचारी शामिल होंगे। यह हड़ताल बैंङ्क्षकग क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे सुधारों के विरोध में किया जा रहा है। एआईबीईए के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने कहा कि हड़ताल के कारण बैंक शाखाओं में चेक क्लियरेंस, नकदी जमा और निकासी समेत अन्य कोई कार्य नहीं किया जायेगा। मालूम हो कि बैंक की एक दिनी हड़ताल के चलते 3 दिन बंदी हो जायेगी। शनिवार और रविवार को अवकाश के कारण बैंक में बंदी रहेगी।