बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे राकेश सिद्धारमैया की बेल्जियम के अस्पताल में शनिवार को मौत हो गई। उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। 39 वर्षीय राकेश का ब्रुसेल्स की एंटवर्प यूनिवर्सिटी के अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें पैंक्रियाज (अग्नाशय) में परेशानी के चलते गुरुवार को भर्ती किया गया था। वह अपने मित्रों के साथ योरप के टूर पर थे।
राकेश सिद्धारमैया के सबसे बड़े बेटे हैं। उन्हें काफी समय से पैंक्रियाज संबंधी बीमारी थी, लेकिन उनकी हालत अचानक बिगडऩे से पहले तक उनका स्वास्थ्य स्थिर था। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, राकेश की मृत्यु मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण हुई। राकेश के साथ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, दूसरा बेटा यथींद्र सिद्धारमैया और परिवार का डॉक्टर भी उनके साथ ब्रुसेल्स में था।राकेश के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा तथा बेटी हैं। 15 साल पहले एक दुर्घटना में उन्हें पैंक्रियाज में चोट लगी थी। राकेश के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सिद्धारमैया ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात कर उनके बेटे के बेल्जियम में इलाज के लिए मदद मांगी थी।