15 अगस्त से गुजरात में छोटे वाहन टोल टैक्स से फ्री

toll-tax_2अहमदाबाद। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से गुजरात में कारें और छोटे वाहन टोल टैक्स से आजाद होंगे। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को इसकी घोषणा की।
पटेल ने ट्वीट किया, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात में 15 अगस्त से कारें और छोटे वाहन टोल टैक्स से मुक्त होंगे।
उन्होंने कहा, मध्यम वर्ग से आने वाले हमारे भाई-बहनें जब अपनी कारों से नौकरी के लिए जाते हैं, तो उन्हें 100 से 150 रुपये तक टोल टैक्स के रूप में खर्च करने पड़ते हैं। हमने उन्हें इससे मुक्त करने का फैसला किया है। बड़े वाहनों को टोल देना पड़ेगा। प्रदेश के कई संगठन और राजनीतिक दल पहले से ही टोल टैक्स हटाने की मांग कर रहे थे।