लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि वह देश के करोड़ों दलितों के साथ बौद्ध धर्म अपनाएंगी और कांशीराम की इच्छा पूरी करेंगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाने मे हड़बड़ी नही की थी। उन्होंने संकल्प के मुताबिक बौद्ध धर्म अपनाया। लाखों अनुयाइयों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली ।
उन्होंने आज दिल्ली में जारी एक बयान में कहा कि रामदास अठावले के बयान राजनीति से प्रेरित है। यूपी में भारतीय जनता पार्टी दलित वोट बैंक पर सेंध लगाना चाहती है। सेंध लगाने के लिए भाजपा ने अठावले को मंत्री बनाया है। साथ ही चेतावनी दी कि अठावले दलितों की एकजुटता खंडित न करें। अठावले गुलामी की मानसिकता रखते हैं। स्वार्थ में बीजेपी की गुलामी कर रहे है और बसपा अम्बेडकर के मानवतावादी मूवमेंट को बढ़ा रही है। रामदास अठावले अम्बेडकर के मूवमेंट को आघात न पहुंचाए। उन्होंने गौहत्या के नाम पर दलित उत्पीडऩ और हत्या किए जाने पर भी सवाल उठाया ।