नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सोनी की आत्महत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने आप विधायक शरद चौहान और एक सब इंस्पेक्टर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। शरद चौहान दिल्ली के नरैला से विधायक हैं। इससे पहले आप नेता आशुतोष ने शनिवार देर रात ही ट्वीट किया कि आप विधायक शरद चौहान को अरेस्ट कर लिया गया है। हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया।
आशुतोष ने ट्वीट में लिखा था,मोदी का बदला जारी है। आम आदमी पार्टी का एक और विधायक गिरफ्तार हो चुका है। मोदी की पुलिस ने आप विधायक शरद चौहान को कुछ मिनट पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को शरद चौहान और उनके पीए अमित और श्रीकांत को पूछताछ के लिए बुलाया था। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों लोगों को वापस भेज दिया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी रमेश भारद्वाज को क्राइम ब्रांच पहले ही अरेस्ट कर चुकी है।