नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ गई है। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को बेगुनाह बताया है और उन पर कोई बैन नहीं लगेगा।
गौरतलब है कि नरसिंह यादव डोपिंग मामले में भारतीय कुश्ती संघ और भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) ने नाडा को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें एक जूनियर पहलवान द्वारा उनके खाने में ड्रग्स मिलाने की बात कही गई थी। नरसिंह ने इस मामले में जूनियर पहलवान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। सबकी नजरें नाडा के फैसले पर टिकी थीं कि वे नरसिंह को लेकर क्या फैसला लेते हैं और अब नाडा ने उन्हें बेगुनाह घोषित किया है जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो गया है।