मारुति कारों की बिक्री बढ़ी: कंपनी ने बढ़ाये दाम

http://autoportal.com/newcars/marutisuzuki/wagon-r/नई दिल्ली। देश सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की जुलाई में बिक्री 12.7 फीसदी बढ़ी है। इस साल जुलाई में कंपनी ने 1.37 लाख वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1.21 लाख वाहनों की बिक्री की थी। जुलाई में सबसे अधिक इजाफा यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट (विटारा ब्रीजा, एस क्रॉस, अर्टिगा) में दर्ज की गई। इस दौरान यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 151 फीसदी बढ़कर 17 हजार यूनिट्स हो गई जो पिछले साल 6,916 यूनिट्स थी।
यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है वहीं स्मॉल सेगमेंट में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जुलाई 2016 में ऑल्टो और वैगनआर की सेल्स में 7.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने जुलाई में 35 हजार कारों को बेचा है जबकि जुलाई 2015 में यह आंकड़ा 37 हजार यूनिट्स था। हालांकि कॉम्पैक्ट कारों की सेल्स में इजाफा दर्ज किया गया है। जुलाई 2016 में स्विफ्ट, रिट्ज, सेलेरिओ, बलेनो और डिजायर की सेल्स 4 फीसदी बढ़कर 50 हजार यूनिट्स से ज्यादा रही पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 47 हजार यूनिट्स का था।
मारुति के एक्सपोर्ट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। जुलाई में मारुति का एक्सपोर्ट 11308 यूनिट से 0.3 फीसदी बढ़कर 11338 यूनिट रहा। सालाना आधार पर जुलाई में घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की बिक्री 1.10 लाख यूनिट से बढ़कर 1.25 लाख यूनिट रही है। सालाना आधार पर जुलाई में मारुति सुजुकी के पैसेंजर कारों की बिक्री 91602 यूनिट से 2.2 फीसदी बढ़कर 93634 यूनिट रही है।