वाराणसी। सोनिया गांधी ने कचहरी स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया इसके बाद उनका रोड शो शुरू हो गया । उनके साथ शीला दीक्षित, राजबब्बर सहित तमाम कांग्रेसी दिग्गज नेता भी शामिल हैं। कांग्रेस का रोड शो हर हर महादेव के नारों के बीच शुरू हो गया। पूरा शहर जहां कांग्रेसी झंडों से पटा है वहीं हर कार्यकर्ता सोनिया के एक झलक को देखने के लिए उतावला भी है। भारी भीड के बीच काफिला भी काफी सुस्त चाल से आगे की ओर बढ रहा है। बंद गाड़ी में सोनिया का चल रहे रोड शो के बीच वरुणा पुल से नदेसर के मध्य कुछ देर के लिए गाड़ी से निकल कर उन्होंने लागों का अभिवादन किया और फिर गाड़ी में बैठ गई। ताज होटल के पास फिर से गाड़ी की छत पर लगा शीशा खोला गया, सोनिया ने खड़े होकर स्वीकार किया लोगों का अभिवादन। इसके बाद नदेसर होता हुआ उनका कारवां आगे बढ गया।
इसके पहले सोनिया गांधी का काफिला अपने निर्धारित कार्यक्रम (व प्रोटोकाल) से लगभग एक घंटा विलंब से सर्किट हाउस पहुंचा। बाबतपुर हवाईअड्डे से सर्किट हाउस के बीच की कुल 18 किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटा 40 मिनट का समय लगा। सर्किट हाउस पहुंची हैं 12.57 पर। सोनिया का रोड शो कचहरी अंबेडकर पार्क से एक बजे शुरू होना था मगर अब रिजर्व का एक घंटा निकलने के कारण कार्यक्रम आगे बढऩे की संभावना। एयरपोर्ट से निकलने के बाद सोनिया गांधी का जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कई प्रमुख स्थानों पर काफिला रुका और उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों के अभिवादन का जवाब भी दिया। प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, सलमान खुर्शीद और पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर, सीएम दावेदार शीला दीक्षित पहले से ही बनारस में हैं।