पाक में 200 कमांडो के साये में रहेंगे राजनाथ

rajnath singhनई दिल्ली। लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद की धमकी पर तवज्जो न देते हुए सरकार ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह दक्षेस देशों के गृह मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान जाएंगे। सईद ने धमकी दी थी कि अगर सिंह दक्षेस मंत्रिस्तरीय बैठक में शिरकत करने इस्लामाबाद आएंगे, तो उनका संगठन देशभर में इसका विरोध करेगा। बता दें कि इस धमकी के बाद पाकिस्तान राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा मुहैय्या करवाएगा। उनकी सुरक्षा में 200 कमांडोज तैनात रहेंगे।
उधर, शिवसेना ने भी राजनाथ के पाकिस्तान दौरे का विरोध करते हुए सवाल किया है कि कश्मीर में हिंसा के पीछे पाकिस्तान है तो फिर वे वहां क्यों जा रहे हैं। अब ये देखना होगा कि राजनाथ हाफिज सईद, दाऊद में से कितने आतंकवादियों को भारत लेकर आ पाते हैं।