लखनऊ। यूपी के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने निर्देश दिये हैं कि माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय का भुगतान आगामी 15 दिन में सुनिश्चित कराकर उनके खाते में स्थानान्तरित करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु सजग ही नहीं गंभीर है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन और अधिक बेहतर ढंग से कर अध्ययनरत छात्रों का उज्ज्वल भविष्य बनाने हेतु बेहतर शिक्षा प्रदान करें।
मानदेय के भुगतान हेतु वित्त विहीन शिक्षकों का विगत दिनों से चल रहा धरना समाप्त करने की घोषणा करते हुये माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रतिनिधियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि लगभग एक लाख शिक्षक मुख्यमंत्री का अभिनन्दन करेंगे, क्योंकि प्रदेश के इतिहास में पहली बार इस प्रकार का निर्णय प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा लिया गया है।
मुख्य सचिव ने वित्त विहीन शिक्षकों का मानदेय का भुगतान कराये जाने के निर्देश आज माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रतिनिधिमण्डल से भेंट के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिये।
वार्ता के दौरान प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री जितेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, शिक्षक निर्वाचन खण्ड लखनऊ के सदस्य विधान परिषद श्री उमेश द्विवेदी एवं शिक्षक निर्वाचन खण्ड बरेली-मुरादाबाद के सदस्य विधान परिषद श्री संजय कुमार मिश्रा, माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष चै0 रामवीर सिंह यादव सहित श्री विजय कुमार त्रिपाठी, श्री अशोक कुमार राठौर, सुश्री रेनू मिश्रा, श्री अजय सिंह एडवोकेट सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।