छह रुपए किलों में खरीदी प्याज अब 2 रुपए में नीलाम करेगी सरकार

onion

भोपाल (आरएनएस)। प्रदेश के किसानों से छह रुपए किलो के भाव पर दस लाख 40 हजार च्ंिटल प्याज खरीदने वाली राज्य सरकार अब व्यापारियों को खुली नीलामी में दो रुपए किलो तक बेचने को तैयार हो गई है। जून माह में राज्य सरकार ने छह रुपए किलो की दर से प्याज खरीदी थी। इसमें से बीस फीसदी प्याज खराब हो चुकी है। अब जो प्याज बची है उसे ठिकाने लगाने के लिए अब मार्कफेड ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए है कि वे चाहें तो राशन की दुकानों पर पीडीएस में यह प्याज तीन रुपए किलो बेच दे। इसके अलावा वे इस प्याज को अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों के हास्टल में और जेल में कैदियों की रसोई के लिए उपयोग हेतु चार रुपए किलो पर दे सकते है। इसके अलावा यदि कोई व्यापारी इस प्याज को खुली नीलामी प्रक्रिया में भाग लेकर थोक में खरीदता है तो वे इसे दो रुपए किलो के दाम पर भी बेच सकते है। प्याज खरीदी के बाद अब बारिश भी शुरु हो गई है और गोदामों में रखी प्याज रोजाना सड़ रही है। प्याज खरीदी के अलावा इसके परिवहन, गोदामों में रखरखाव और बिक्री कराने पर सरकार को यह प्याज साढ़े नौ रुपए किलो में पड़ी थी। मार्कफेड ने प्याज खदीदी के लिए यूको बैंक से पौने दस प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज भी लिया है। इसका ब्याज उन्हें देना है। इस तरह इस बार प्याज खरीदी में सरकार को करोड़ों रुपए का घाटा उठाना पड़ेगा।