नयी दिल्ली। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक कल होगी जिस दौरान संभावना है कि गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे की पेशकश स्वीकार कर ली जाएगी और उनके उत्तराधिकारी चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि आनंदीबेन पटेल का उत्तराधिकारी एक सप्ताह के भीतर पदभार संभाल लेगा और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह राज्य में सत्ता हस्तांतरण की देखरेख के लिए अहमदाबाद जा सकते हैं। गुजरात लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है लेकिन पार्टी राजनीतिक रूप से प्रभावशाली पटेलों के आरक्षण आंदोलन और वर्तमान में दलित आंदोलन को लेकर गंभीर चुनौतियों का सामना है।