एसोचैम की रिपोर्ट: बारिश में आसमान छूते सब्जियों के भाव

vegetable

बिजनेस डेस्क। देश के कई हिस्सों में बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित होने के चलते पिछले एक महीने से भी अधिक समय से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सब्जियों के थोक भाव में 35-40 फीसदी की वृद्धि हुई है. उद्योग संगठन एसोचैम ने मंगलवार को एक बयान में कहा, पिछले एक महीने से भी अधिक समय से भिंडी, गोभी, फली, बैंगन, करेला जैसी सब्जियों के मूल्य में 35-40 फीसदी की वृद्धि हुई है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में बारिश से दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति प्रभावित हुई है. इसमें कहा गया है कि एक महीने से अधिक समय से दिल्ली का थोक बाजार 35-40 फीसदी चढ़ा है।